ADC नीरू कात्याल की कोरोना रिपोर्ट भी आई "Positive"

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 02:06 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कोरोना का बढ़ता कहर लोगो में दहशत फैला रहा है। ये वायरस अब प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को जगराओं की एडीसी नीरू कात्याल शर्मा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एडीसी जगराओं के आवास को सील कर दिया गया है और परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है।

बीते दिन ही एडीसी अमरजीत बैंस और एसडीएम खन्ना संदीप का परीक्षण भी सकारात्मक पाया गया था। सेहत विभाग की तरफ से आज डी.सी. दफ़्तर के 30 के करीब मुलाजिमों और आधिकारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जानकारी के लिए बता दे कि एडीसी नीरू कात्याल शर्मा लुधियाना से पांचवीं उच्च रैंकिंग अधिकारी है जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगलवार को ही लुधियाना में 78 लोगों के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। 

Edited By

Tania pathak