माइनिंग साइट पर पहुंची ए.डी.सी., गांवों के लोगों से मीटिंग कर रिपोर्ट की तैयार

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2024 - 10:39 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब: जिला रूपनगर की एडीसी मैडम पूजा ग्रेवाल ने आज सतलुज नदी के किनारे गांव हरियावाल में चल रहे खनन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सतलुज नदी के किनारे बसे चांदपुर बेला, गजपुर, हरियावाल, महिंदली कला और दर्जनों अन्य गांवों के लोगों से सुझाव प्राप्त किए। इस मौके पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि किसी भी कीमत पर सतलुज में खनन नहीं होना चाहिए। अगर सतलुज नदी में खनन हुआ तो अगले 8-10 साल में सतलुज नदी के किनारे बसे गांवों का नामोनिशान मिट जाएगा। इसके अलावा उक्त गांवों के लोगों ने खनन के कारण पानी गहरा होने पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि पहले उनके बोर 20 से 25 फीट तक होते थे, आज उन्हें 100 से 150 फीट तक गहरा बोर करना पड़ रहा है। वहीं इस मौके पर एडीसी मैडम पूजा ग्रेवाल ने कहा कि वह आज माइनिंग साइड के लोगों से मिलकर उनके सुझाव जानने के लिए आई थीं, जिसकी उन्होंने पूरी तरह से वीडियोग्राफी की है और यह सारी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन गांवों के लोगों की बैठक एसडीएम आनंदपुर साहिब के साथ की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया के बाद ही कोई भी काम किया जा सकता है। .

Content Editor

Subhash Kapoor