ए.डी.जी.पी. (सिक्योरिटी) आरोपियों को हथकड़ी लगाकर अदालत में लाने संबंधी नहीं कर पाए रिपोर्ट पेश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 11:54 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): कठुआ दुष्कर्म एवं मर्डर मामले में आज हुई सुनवाई में अहम गवाह की गवाही हुई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रॉसीक्यूशन की ओर से आज 55वां गवाह पेश किया गया। इससे पहले 54वें गवाह की जारी गवाही व जिरह पूरी कर ली गई जिसे क्राइम ब्रांच से संबंधित फोटोग्राफर माना जा रहा है। इसके बाद पेश किया गया 55वां गवाह मैडीकल लाइन से संबंधित है। इस गवाह की गवाही मामले में खासी अहम मानी जा रही है। वहीं डिफैंस कौंसिल की ओर से इस गवाह की दी गई गवाही पर वीरवार को क्रॉस एग्जामिनेशन किया जाएगा। 

दूसरी ओर एक अन्य मामले, जिसमें ए.डी.जी.पी. (सिक्योरिटी) पंजाब से आरोपियों को हथकड़ी लगाकर अदालत लाने संबंधी एप्लीकेशन जिला पुलिस प्रशासन की ओर से दी गई है, में आज ए.डी.जी.पी. (सिक्योरिटी) की ओर से रिपोर्ट अदालत में पेश नहीं की जा सकी और उन्होंने अतिरिक्त समय मांगा। इसके अलावा इस मामले में लिप्त 2 आरोपियों दीपक खजूरिया व प्रवेश कुमार ने अदालत में अर्जी लगाकर तबीयत खराब होने का हवाला देकर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने की गुहार लगाई है। इस पर अदालत ने गुरदासपुर जेल सुपरिंटैंडैंट को आदेश दिया है कि दोनों आरोपियों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।

Des raj