फरीदकोट प्रशासन ने ली राहत की सांस 61 में से 41 सैंपल नैगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 08, 2020 - 11:00 AM (IST)

फरीदकोटः स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को कोरोना के संदिग्ध मरीजों के भरे गए 61 सैंपलों में से 41 की रिपोर्ट नैगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। डिप्टी कमिश्नर कुमार सौरभ राज ने बताया कि जो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, इसमें कोरोना पीड़ित का बच्चा व उसकी पत्नी भी है। उन्होंने कहा कि यह फरीदकोट निवासियों के लिए और प्रशासन के लिए राहत की खबर है, अभी 20 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

 सिविल सर्जन फरीदकोट डा. रजिन्दर कुमार ने बताया कि फरीदकोट के हरेंद्रा नगर के 35 साल के नौजवान की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट का पता 2 अप्रैल को लगा था। मरीज को यहां के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल किया गया है। हरेंद्रा नगर इलाके को जिला प्रशासन की मदद से सील कर मरीज के संबंध में आए लोगों और उनके पारिवारिक सदस्यों के कुल 45 सैंपल समेत कुल 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को प्राप्त हुई 41 सैपलों में से 29 कोरोना पीड़ित से संबंधित और 12 सैंपल तब्लीगी जमात से संबंधित थे, जो कि सभी ही निगेटिव आए हैं। उन्होंने कहा कि निगेंटिव रिपोर्ट में कोरोना पीड़ित मरीज की गर्भवती पत्नी और बच्चा भी शामिल हैं जबकि उसकी माता की रिपोर्ट आनी बाकी है। 
 

swetha