जहरीली शराब कांड के बाद सख्त मूड में प्रशासन, बड़ी मात्रा में अवैध स्पिरिट बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 03:21 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत): पंजाब में ज़हरीली शराब के कारण हुई मौतों के बाद प्रशासन सख़्त मूड में है।

इसके चलते ही आबकारी विभाग की तरफ से डेराबस्सी की एक फैक्ट्री में से 27,600 लीटर अवैध केमिकल वाली स्पिरिट बरामद की गई है।

फिलहाल विभाग की तरफ से अभी भी छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि डेराबस्सी के मुबारकपुर में स्थित फोकल पॉइंट में पड़ती फैक्ट्री में से यह स्पिरिट बरामद की गई है। आबकारी विभाग की तरफ से पिछले 16-18 घंटे से रेड जारी है। एक्साइज और पंजाब पुलिस की तरफ से ये एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। ये फक्ट्री लॉकडाउन से पहले की चल रही थी, इतनी बड़ी मात्रा में अवैध स्पिरिट को बरामद करना एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। इसमें कई और बड़े खुलासे होने की भी उम्मीद है। फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग की तरफ से फक्ट्री को सील कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी गई है।  

Edited By

Tania pathak