पंजाब की इस जेल का प्रशासन सवालों के घेरे में,  फिर बरामद हुए 2 और मोबाइल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 06:29 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): मोबाइल फोन और नशीले पदार्थों की बरामदगी को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में चली आ रही फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में सहायक सुपरिटेंडेंट सरबजीत सिंह और निर्मलजीत सिंह के नेतृत्व में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हवालातियों से सिम कार्ड के साथ 2 और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिसे लेकर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने हवालाती बलजिंदर सिंह और राजदीप सिंह उर्फ राजू के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि जेल अधिकारियों द्वारा पुलिस को भेजी गई लिखती जानकारी में बताया गया है कि जब उन्होंने जेल के ब्लॉक नंबर 2 की बैरक नंबर 2 में अचानक तलाशी ली तो वहां पर बंद हवालाती बलजिंदर सिंह से सिम कार्ड के साथ ओप्पो कंपनी का सिम कार्ड के साथ टच स्क्रीन मोबाइल फोन बरामद हुआ और पुरानी बैरक नंबर एक की तलाशी लेने पर वहां बंद राजदीप सिंह उर्फ राजू द्वारा बैरक नंबर 10 के पास नई भट्ठियों के पास खड्डा खोदकर दबाया हुआ एक सैमसंग कीपैड मोबाइल फोन सिम कार्ड के साथ बरामद हुआ । ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि नामजद व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Urmila