किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद, DC ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 05:39 PM (IST)

जालंधर/शाहकोट/फिल्लौर: हिमाचल में भारी बारिश के कारण सतलुज दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने कहा है कि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और फिल्लौर से लोहियां तक सतलुज के ​​करीब 90 किलोमीटर लंबे क्षेत्र के किनारे धुस्सी बांध ऊपर एस.डी.एम्ज, तहसीलदारों व ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों द्वारा दौरा करके बांध को मजबूत करने के प्रयास शुरू किए गए हैं।  

डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों में सतलुज दरिया के किनारे रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि भाखड़ा बांध से सीमित मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे जलस्तर बढ़ने का खतरा है। इसी के चलते लोगों को एहतियात के तौर पर दरिया की ओर जाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि नदी के पास के इलाकों में पंचायतों को भी लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है।

उन्होंने कहा कि ड्रेनेज विभाग तटबंध पर 24 घंटे पेट्रोलिंग सुनिश्चित करे ताकि जरूरत के मुताबिक तुरंत कार्रवाई की जा सके। आज फिल्लौर में एस.डी.एम. अमनपाल सिंह और शाहकोट के एस.डी.एम. ऋषभ बांसल ने धुस्सी बांध का दौरा किया और तुरंत उठाए जाने वाले कदमों को शुरू किया गया। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि एहतियात के तौर पर पहले से ही मिट्टी की बोरियों की व्यवस्था कर ली जाए और लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila