Curfew के नियमों की अवहेलना करने वालों खिलाफ प्रशासन सख्त, दर्ज किए गए केस

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 03:20 PM (IST)

जैतो (जिन्दल): देश में फैली भयानक महामारी कोरोना को देखते हुए पंजाब सरकार और ज़िला पुलिस फरीदकोट की तरफ से सख़्त हिदायतें दीं गई हैं। इन हिदायत के अनुसार शनिवार और रविवार को पूर्ण तौर पर बंद किया हुआ है। इस के अलावा रोज़मर्रा की शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू भी लगाया गया है जिससे इस बीमारी पर काबू पाया जा सके।

बीती शाम दाना मंडी के नज़दीक दो ढाबे खुले होने के कारण पुलिस की तरफ से उन पर केस दर्ज कर दिए गए हैं। इस के अलावा चौक नंबर 2 में भी एक फास्ट फूड की दुकान (टिक्कियाँ बेचने वाले) खुली होने के कारण उस पर भी केस दर्ज कर दिया गया है। उपरोक्त जानकारी थाना जैतो के एसएचओ बिकरमजीत सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दी। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय मुहल्ले के नज़दीक एक व्यक्ति को स्ट्टा लगाते हुए जैतो पुलिस की तरफ से रंगे हाथों काबू कर लिया गया है और उस से 280 रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस की तरफ से इस पर भी केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। 

Tania pathak