बीमारियों की रोकथाम के लिए फील्ड में डटी टीमें, फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव जारी

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 06:26 PM (IST)

जालंधर : मौजूदा स्थिति के मद्देनजर बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सावधानी के तौर पर रोकथाम उपायों को तेज कर दिया गया है।  डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम जालंधर और नगर कौंसिलों की टीमों द्वारा शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जा रही है, जिससे मच्छर आदि के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही एंटी लारवा छिड़काव भी करवाया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावित इलाकों की पहचान करके फॉगिंग और एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है।  

डा.अग्रवाल ने बताया कि गंदे पानी और कीटाणुओं के कारण अक्सर बीमारियां फैलने का डर होता है, जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सावधानी बरतते हुए पहले ही पानी की प्रभावशाली ढंग से निकासी, निकासी नालियों/नालियों और सीवरेज सिस्टम की सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव, फॉगिंग से इलावा अन्य रोकथाम यत्नों में तेजी लाई गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी संबंधित विभागों को पहले ही आदेश जारी कर दिए गए थे।  डिप्टी कमिश्नर ने पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए प्रशासन की टीमें फील्ड में लगातार डटी हुई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News