महानगर में किसी बड़े हादसे के इंतजार में प्रशासन, राहगीर परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 01:58 PM (IST)

पंजाब डेस्क: महानगर  ट्रैफिक लाइटें बंद पड़ी होने से हाहाकार मची हुई है। शहर के कई मेन चौकों में ट्रैफिक लाइटें बंद होने से बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है। वहीं ट्रैफिक लाइटें बंद होने से सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है जहां राहगीरों को काफी देर तक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : पंजाब में बड़ी वारदात, ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी किया Gangster सुखा ह*त्या केस का गवाह

शहर के लम्मा पिंड चौक, आर.टी.ओ. दफ्तर के पास, ढिलवां चौक, गढ़े के पास व अन्य कई चौक हैं जहां लाइटें जगती-बुझती रहती है जिससे लोग असंमजस में पड़ जाते हैं। कई बार तो छिटपुट घटना हो ही जाती हैं। वहीं सड़कों की व्यवस्था चरमराई हुई है। थोड़ी सी हवा चलती नहीं कि लोगों की आंखों में अचानक से मिट्टी पड़ जाती है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

यह भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala के Fans के लिए Good News, आ रहा है “छोटा सिद्धू मूसेवाला”

वहीं उक्त निवासी लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि एक वर्ष पहले ट्रैफिक लाइटें लगाई गई थी जो 2 महीने चली और खराब हो गई। लोगों ने गुहार लगाई है कि सरकार को जल्द अव्यवस्था की ओर ध्यना देना चाहिए। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो  सरकार को अहम कदम उठाना चाहिए ताकि लोगों को आ रही समस्याओं का हल हो सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News