कहीं आप तो नहीं चोरी-छिपे देख रहे Adult Videos, एक Click और....
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 06:02 PM (IST)
जालंधर : पंजाब में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठगों द्वारा आए दिन ठगी के नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि अब साइबर ठगों द्वारा उन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो एडल्ट कंटैंट देखने के लिए साइट पर जाते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिए भेजे गए लिंक खोलने पर मोबाइल स्क्रीन पर अतिरिक्त लिंक और पॉप‑अप खुलने लगते हैं। इस पर टैप करते ही फोन का एक्सेस ठगों के पास पहुंच जाता है। इसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर किया जाता है और लोग बदनामी के डर से ठगों को लाखों रुपये दे देते हैं।
ऐसे ही एक पीड़ित ने बताया कि उसे दोस्त ने एडल्ट साइट का लिंक भेजा था। इसके कुछ दिनों बाद उसे दिल्ली पुलिस के नाम से एक फोन आया और अश्लील वीडियो देखना जुर्म बताते हुए उस पर एफ.आई.आर. दर्ज करने की बात करते हुए पैसों की मांग की। डर के चलते उसने अपने खाते से 70,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए और बाद में पता चला कि वह ठगी थी। जालंधर के रहने वाले एक युवक को भी फेसबुक से मिले लिंक पर क्लिक करने पर ऐसी ही धमकी भरी कॉल आई और उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए गए। ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और लोग डर के मारे आरोपियों को पैसे भेज रहे हैं।
इसे लेकर पुलिस और साइबर सुरक्षा सलाहकारों ने लोगों को सावधानी बरतने की नसीहत दी है। उन्होंन कहा कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर मिले संदिग्ध रील/लिंक को न खोलें, और किसी भी तरह के ब्लैकमेल संबंधी कॉल या मैसेज की सूचना तुरंत नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

