OLX पर साइकिल का इश्तिहार देना पड़ा महंगा, कर्नाटक के व्यक्ति ने लगाया 65000 का चूना

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 06:02 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना): थाना बरीवाला में ओएलएक्स ऐप को ज़रिया बना कर ठगी करने वाला कर्नाटक के गुलबर्गा निवासी एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी जानकारी में शिन्दरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सराएनागा ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर साइकिल बेचने संबंधी इश्तिहार दिया था, जिस बारे कर्नाटक के गुलबर्गा निवासी अबरार अहमद पुत्र कदीर अहमद का 10 अप्रैल 2020 को फोन आया।

व्यक्ति ने कहा कि उसने साइकिल अपने भतीजे को खरीद कर देना है और वह पेटीएम  जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर देगा और यह कह कर उसने मेरे से अकाउँट की डिटेल मंगवा लिए और फिर ऑनलाइन अकाउँट में से 65001 रुपए अपने में ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने प्राथमिक जांच उपरांत कर्नाटक के गुलबर्गा निवासी अबरार अहमद पुत्र कदीर अहमद विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Edited By

Tania pathak