बाढ़ और भारी बारिश के बीच एडवाइजरी जारी, लोगों से की जा रही अपील
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 03:15 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): ब्यास दरिया, काली बेईं में पानी का स्तर बढ़ने और लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन कपूरथला द्वारा लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
एडवाइजरी के अनुसार अपील की गई है कि लोग दरिया और उससे सटे धुस्सी बांध की ओर जाने से परहेज करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने कहा है कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है, जिस कारण लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here