विदेशों से वापिस आए लोगों को होटल में क्वारंटाइन करने की एडवाइज़री जारी

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 04:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब सरकार की तरफ से विदेशों से वापिस आए लोगों और बिना लक्षणों वाले लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को होटलों या निजी फैसलिटीज़ में क्वारंटाइन करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंधित जानकारी देते पंजाब सरकार के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से विदेशों से वापिस आए लोगों को निजी सुविधाओं में क्वारंटाइन करने की मंज़ूरी दी गई है। ऐसे सभी व्यक्ति जिन में वापिस आने पर कोई लक्षण नहीं हैं या कुछ लक्षण दिखाई देते हैं परन्तु कोविड -19 नेगेटिव आए है को उनके चयन अनुसार घर या निजी फैसीलिटी में सख़्ती के साथ एकांतवास में रखा जायेगा। कोविड -19 के चलते सैर -सपाटा क्षेत्र प्रभावित होने के चलते बड़े स्तर पर होटल, अपार्टमेंट जैसी कई फैसीलिटीज खाली पड़ीं हैं। ऐसीं कई स्थितियों को मद्देनज़र रखते हुए जहां लोगों के पास घर में एकांतवास के लिए ज़रूरी सुविधाओं नहीं हैं, वह इस तरह की निजी स्थानों को एकांतवास के लिए चुन सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News