Chandigarh में जारी हुई एडवाइजरी, रात 8 बजे से 10 बजे...
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 02:35 PM (IST)
चंडीगढ़ : दिवाली पर चंडीगढ़ में सख्त एडवाजरी जारी हुई है। दिवाली पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। शहर में लोगों को सिर्फ ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति होगी, वह भी रात 8 बजे से 10 बजे के बीच। प्रशासन ने इसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं और सभी थाना प्रभारियों को कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। रात 10 बजे के बाद पटाखे चलाने वालों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं।
पारंपरिक पटाखों से निकलने वाला धुआं और हानिकारक कण त्योहार के बाद वायु प्रदूषण बढ़ाते हैं, इसलिए ग्रीन पटाखों की अनुमति दी गई है। दिवाली पर रात 8 बजे से 10 बजे तक, और गुरु पूर्णिमा पर सुबह 4 बजे से 5 बजे तक और फिर रात 9 बजे से 10 बजे तक ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि ग्रीन पटाखे हवा में कम जहरीले कण छोड़ते हैं, जिससे सांस संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है। ग्रीन पटाखों की पहचान के लिए उन पर "ग्रीन" और "ई" चिह्न लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि, दिवाली से पहले ही चंडीगढ़ की हवा में प्रदूषण का असर दिखने लगा है। रविवार दोपहर 1:30 बजे सेक्टर 22 के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 240 तक पहुंच गया, जो खराब श्रेणी में आता है। बाजारों में बढ़ती भीड़ और वाहनों की लगातार आवाजाही ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है, जबकि सेक्टर 25 और 53 जैसे इलाकों में AQI 100 से नीचे दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

