एडवोकेट धामी ने बंदी छोड़ दिवस की सिख जगत को दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 12:06 PM (IST)

अमृतसर  (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह धामी ने समूची सिख जगत को बंदी छोड़ दिवस की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु हरिगोबिन्द साहिब जी के ग्वालियर की कैद से रिहा होकर अमृतसर पहुंचने की याद में मनाया जाता है। यह दिवस मानवता के अधिकार में आवाज बुलंद करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि 6वें पातशाह जी ने अपने साथ 52 राज्यों को मुगल कैद से आजाद करवाकर विश्व के धार्मिक इतिहास में परोपकार की मिसाली उदाहरण उदाहरन पेश की है। उन्होंने बंदी छोड़ दिवस पर गुरु साहिब के उपदेशों की रौशनी में जीवन जीने की संगत को अपील की है।

उन्होंने कहा कि इस अवसर पर जहां हम अपने परिवेश को रोशन करना है, वहां ही गुरबाणी जाप द्वारा आपना मन भी रोशन करना है। उन्हने बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर आपसी भाईचार्य सांझ को मजबूत करने और मानवता की भलाई पर कुदरत की सांभ-संभाल की और विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा है।

वर्णनयोग्य है कि सिख कौम की चली आ रही परम्परा के अनुसार कल 24 अक्तूबर को शाम 5 बजे श्री हरिमंदिर साहिब की दर्शनी डियोड़ी से श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सिख कौम के नाम संदेश देंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila