एडवोकेट धामी ने की लड़की पर हुए अत्याचार को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 02:38 PM (IST)

अमृतसर: दिल्ली में नौजवान लड़की के साथ किया गया अमानवीय अत्याचार जुल्म की शिखर है और यह अत्याचार समाज के माथे पर कलंक है।इस अत्याचार के दोषियों को सख्त सजाएं देनी चाहिए। यह दिखावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी ने किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह किसी मानव को जलील करना मानवी कदरों-कीमतों के बिल्कुल विरुद्ध है, जिसकी शिरोमणि कमेटी की तरफ से सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। एडवोकेट धामी ने दिल्ली में घटी इस मन्दभागी घटना के दोषियों को सख्त सजाएं देने की मांग करते कहा कि इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है कि एक बेबस और अकेली लड़की पर सामूहिक रूप में जुल्म किया गया और भी अफसोस है कि इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि केस काटने और मुंह काला करने की जो मानवता से गिरी हुई हरकत दोषियों ने की है, यह समाज के मुंह पर कलंक से कम नहीं। शिरोमणि कमेटी  प्रधान ने दिल्ली और केंद्र सरकार से मांग की कि दोषी किसी भी हालत में क्षमा करे नहीं जाने चाहिए और एक-एक दोषी की पहचान करके हर एक को उदाहरण पेश करती कड़ी सज़ा दी जाए। यदि दोषियों को सजाएं न मिलीं तो ऐसे लोगों के हौसले ओर बढ़ेंगे, जो समाज के लिए घातक हैं। एडवोकेट धामी ने कहा कि इस मामले की सरकारों की तरफ से हर पहलू पर गहराई के साथ जांच करवाई जाए और शिरोमणि कमेटी की तरफ से भी इस मामले की पड़ताल के लिए दिल्ली सिख मिशन के आधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी अधिकारी जो भी रिपोर्ट देंगे उस अनुसार आगे की कार्यवाही करेंगे।

जानों क्या है पूरा मामला
पुलिस मुताबिक लड़की के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी थी, इस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। पीड़ित लड़की विवाहिता है और उसका एक बच्चा भी है। पीड़ित की बहन मुताबिक उनके घर के पीछे पड़ोस में रहने वाला एक लड़का अक्सर पीड़िता के साथ बात करना चाहता था, उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी। लड़के के परिवार वालों को लगता था कि खुदकुशी का कारण वह लड़की है। विवेक विहार में रहने वाली इस लड़की के बाल काट कर चेहरे पर कालिख लगाई गई और गले में जूतियों का हार पहना कर गलियों में घुमाया गया। लड़की की छोटी बहन की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस ने उसे बचाया। पुलिस ने इस मामले में गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करके चार महिलाओं को गिरफ्तार भी किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila