गुरबाणी प्रसारण के लिए नया चैनल लांच करने उपरांत एडवोकेट धामी का बड़ा बयान
punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 02:44 PM (IST)

अमृतसर : शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब सरकार को शिरोमणि कमेटी के मामलों में दखलंदाजी बंद करने की कड़ी फटकार लगाई है। यहां शिरोमणि कमेटी के वेब चैनल के लॉन्चिंग समारोह को संबोधित करते हुए एडवोकेट धामी ने कहा कि पंजाब सरकार सिख संगठन को कमजोर करने के लिए साजिशें चल रही है, लेकिन उसे नहीं पता कि यह गुरु साहिबानों की वरोसाई संस्थान है, जो हमेशा सरकार की चालों का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार को अपना काम करना चाहिए और जनता से किए वादे पूरे करे, सिख पंथ अपना काम करना जानता है। उन्होंने पिछले दिनों शिरोमणि कमेटी के कुछ कर्मचारियों द्वारा बनाई गई यूनियन को भी सिख संगठन के नियमों के खिलाफ करार दिया। उन्होंने कहा कि यूनियन को रजिस्ट्रेशन ट्रेड अधीन करवाने की शैतानी भी पंजाब सरकार द्वारा की गई है।
एडवोकेट धामी ने कहा कि शिरोमणि कमेटी गुरु घर की पवित्र संस्था है, जहां संगत के दसबंध से काम होता है। यह संगठन कोई कारखाना या वाणिज्यिक प्रतिष्ठान नहीं है जहां एक ट्रेड यूनियन की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी किसी को भी अपनी परंपराओं के विपरीत कार्य करने की इजाजत नहीं देगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी के कर्मचारी हर मुश्किल घड़ी में मानवता के साथ खड़े हैं और इस समय बाढ़ के दौरान भी बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन कुछ शरारती लोग जानबूझकर संस्था की व्यवस्थाएं खराब करना चाहते हैं, जो नहीं होने दिया जाएगा।
गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब से गुरबाणी कीर्तन को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए अपना यूट्यूब/वेब चैनल जारी किया है। इस संबंध में गुरुद्वारा शहीद बाबा गुरबख्श सिंह जी में श्री अखंड पाठ साहिब भोग के बाद गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में एक गुरमत समारोह आयोजित किया गया, जहां आधिकारिक तौर पर वेब चैनल लॉन्च किया गया। शिरोमणि कमेटी द्वारा गुरबाणी प्रसारण के लिए बनाए गए इस चैनल का नाम 'एस.जी.पी.सी. अमृतसर' रखा गया है जो यूट्यूब और फेसबुक पर उपलब्ध होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here