एडवोकेट जनरल विदेश में, 2 सप्ताह तक नहीं हो सकती फर्जी मुठभेड़ की जांच

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 09:10 AM (IST)

चंडीगढ़(हांडा): 25 साल पुराने सुखपाल सिंह फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच कर रहे पंजाब पुलिस के महानिदेशक सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को उपयुक्त कार्यालय व अन्य सुविधाएं न मिल पाने के कारण रुकी हुई जांच अभी 2 सप्ताह तक आगे नहीं बढ़ पाएगी। पंजाब सरकार ने शनिवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई दौरान कोर्ट को बताया कि पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा विदेश में हैं इसलिए सुनवाई स्थगित की जाए, जिसके बाद सुनवाई को 3 दिसम्बर तक स्थगित कर दिया गया। 

सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता दलबीर कौर को धमकियां मिलने की बात भी शनिवार को अदालत की जानकारी में लाई गई। इससे पहले डी.जी.पी. चट्टोपाध्याय ने अदालत को बताया कि वे इस जांच को करने को तैयार हैं। उन्होंने एक सुझाव में कहा कि पंजाब सरकार अगर चाहे तो उन्हें पंजाब सचिवालय में वह कमरा दिया जा सकता है जो ए.डी.जी.पी. स्तर के अधिकारी को आबंटित है जबकि उस अधिकारी के पास सैक्टर-17 में भी कार्यालय उपलब्ध है।
 

Edited By

Sunita sarangal