Farmer Protest: दिल्ली आंदोलन में शामिल एडवोकेट ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 11:25 AM (IST)

जलालाबाद/मंडी लाधूका (सेतिया,संधू,टीनूं): कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष कर रहे किसानों में शामिल जलालाबाद बार एसोसिएशन के सदस्य और सीनियर वकील अमरजीत सिंह राय द्वारा टिकरी बार्डर पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। अमरजीत सिंह राय को इलाज के लिए रोहतक पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अमरजीत सिंह ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें कृषि कानूनों को रद्द न किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया है।

गोरतलब है कि अमरजीत सिंह राय पिछले करीब एक हफ्ते से दिल्ली के टिकरी बार्डर पर किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने में अपनी समूलियत दर्ज करवा रहा थे और लगातार केंद्र सरकार की ओर से कृषि बिल रद्द न किए जाने संबंधी दिए जा रहे बयानों से हताश थे। आखिरकार 27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे उसने सुसाइड नोट लिख कर सल्फास खा ली। गंभीर हालत को देख कर उसे तुरंत रोहतक पी.जी.आई. में दाखिल करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। इसकी पुष्टि किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतपाल कंबोज ने की, जो रोहतक अस्पताल में उसके साथ थे।

Sunita sarangal