अफगानी प्याज ने तोड़ा रिकार्ड, मंगलवार को आए 70 ट्रक प्याज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 09:26 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर अफगानिस्तान के प्याज की आमद ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के रास्ते आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर मंगलवार के दिन 70 ट्रक अफगानी प्याज का आयात किया गया जो अफगानी प्याज के मामले में अब तक का सबसे बड़ा आयात माना जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी अफगानिस्तान का रास्ता जो पाकिस्तान से मिलता है वह बंद नहीं हुआ है।

लाहौर में जरूर अफगानी ट्रकों के कारण टैफ्रिक जमा लग रहे हैं। इन हालात में अभी भी अफगानी प्याज की आमद जारी रह सकती है। व्यापारियों की मानें तो अभी भी 200 के करीब अफगानी प्याज की गाडिय़ां पाकिस्तान आ चुकी हैं जो आई.सी.पी. अटारी बार्डर पर जाने के लिए कतारों में लगी हुई हैं।  दूसरी तरफ रिटेल मार्कीट में प्याज के दामों ने अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है। अमृतसर की रिटेल सब्जी मंडियों में अच्छी क्वालिटी का प्याज 150 रुपए किलो तक पहुंच गया है। लोकल मंडियों में नासिक, अलवर व मध्य प्रदेश के प्याज की फसल दो सप्ताह लेट चल रही है जिससे आने वाले दिनों में प्याज के दाम आम जनता को और रुला सकते हैं। 

Vatika