नहर में आम ठंडे करना चाहता था ये स्टूडेंट, काल बनकर बहा ले गया पानी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2019 - 10:37 AM (IST)

रूपनगर (विजय): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में अध्ययनरत एक अफगानी छात्र पैर फिसलने से नहर के पानी में बह गया। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। गत देर सायं पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के होस्टल नंबर-4 में रहने वाले 2 विद्यार्थी रूपनगर के समीप गांव भ्यौरा में भाखड़ा नहर के समीप पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे। 

जिनमें से एक विद्यार्थी बसीन (27) पुत्र मोहम्मद नसीन निवासी अफगानिस्तान नहर में कथित तौर पर आमों को ठंडा करने जा रहा था। उसका पैर नहर में फिसल गया, जिससे वह पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि उसका दूसरा साथी नसरत (24) पुत्र मोहम्मद उल्ला निवासी अफगानिस्तान सुरक्षित है। उसके द्वारा पुलिस को घटना संबंधी जानकारी दी गई। सदर पुलिस रूपनगर के सब-इंस्पैक्टर रूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है और युवक की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अभिभावकों को घटना संबंधी सूचित कर दिया गया है।

Vatika