चंडीगढ़ एयरपोर्ट से 10 माह बाद दुबई के लिए उड़ान, 162 मुसाफिरों ने किया सफर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2020 - 03:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 10 माह बाद इंटरनैशनल फ्लाइट ने दुबई के लिए उड़ान भरी है। पब्लिक रिलेशन आफिसर प्रिंस ने बताया कि चंडीगढ़ से दुबई के लिए 162 पैसेंजर रवाना हुए हैं। इंटरनैशनल एयरपोर्ट से जाने वाले सभी पैसेंजरों का मैडीकल चैकअप किया गया। इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पैसेंजर को फ्लाइट में बोर्डिंग का आदेश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुबई से चंडीगढ़ आने वाले पैसेंजरों की संख्या 146 रही। 

1 घंटा 7 मिनट की देरी से भरी उड़ान
इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से चंडीगढ़-दुबई के बीच फ्लाइट शुरू की गई है। सोमवार को फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 7 मिनट लेट रही। वहीं दुबई से चंडीगढ़ यह फ्लाइट दोपहर 2.30 बजे लैंड की। यह फ्लाइट चंडीगढ़ से दुबई के लिए हर सोमवार जाएगी। 

समर शैड्यूल में मिल बैंकॉक की फ्लाइट!
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी समर शैड्यूल में बैंकॉक की नई फ्लाइट्स शामिल करने की उम्मीद लगाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार गो एयर एयरलाइंस जून से बैंकॉक की फ्लाइट चलाने की योजना बना ली है। ऐसे में यदि गो एयर बैंकाक फ्लाइट समर शैड्यूल में शुरू करती है तो चंडीगढ़ इंटरनैशनल एयरपोर्ट से 3 इंटरनैशनल लाइट शुरू हो जाएगी। 

Mohit