आखिर क्या है सिद्धू मूसेवाला के चुनावी मैदान में उतरने की वजह

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 10:00 AM (IST)

चंडीगढ़ (नवीन सेठी): संगीत की दुनिया में जलवा बिखेरने वाले सिद्धू मूसेवाला अब पंजाब विधानसभा चुनावों में मैदान में हैं। कांग्रेस ने मुसेवाला को मानसा सीट से टिकट दी है। वहीं सियासी पारी शुरू करने को लेकर सिद्धू मुसेवाला का कहना है कि उनके इलाके को काफी समय से कोई लीडर नहीं मिला। इसके चलते उनका इलाका पिछड़ा हुआ है। लोग उन्हें सिर्फ इसलिए वोट न दें कि वह सिद्धू मूसेवाला हैं, बल्कि 5 साल में उन्होंने अपने गांव में जो काम किए हैं उसे देखकर वोट दें। मैं पहले भी यहीं था और यहीं पर रहूंगा।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को झटका, अब ये नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

सिद्धू मूसेवाला का कहना है कि आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। अब 4 लोग उन्हें जानते हैं इसलिए वह इस चीज का फायदा लेकर लोगों की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट मिलना उनकी किस्मत में था। उन्होंने कही कि वह राजनीति में स्टेट्स या प्रशंसा अर्जित करने नहीं, बल्कि सिस्टम का हिस्सा बनने आए हैं।

यह भी पढ़ें: डयूटी पर जा रहे सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग, हालत गंभीर

किसी से नहीं मुकाबला
एक सवाल के जवाब में मूसेवाला ने कहा कि छात्रों के बाहर जाने में कोई बुराई नहीं है लेकिन लोगों को हम गाइड करेंगे कि यहां भी बहुत कुछ कर सकते हैं। पार्टी में ही उन्हें पैराशूट कैंडिडेट बताने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पैराशूट कैंडिडेट तो सन्नी देओल थे जिन्हें सरपंची का पता नहीं था सांसद बना दिया। जब मूसेवाला से पूछा गया कि वो अपनी मुकाबला किसे मानते हैं तो उन्होंने किसी से भी मुकाबले से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके मुकाबले में कोई नहीं है और वह किसी को भी मुकाबले में लेकर नहीं चलते। वहीं सिद्ध मूसेवाला का कहना है कि मानसा में कई काम ऐसे हैं जो करने हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash