धमकी मिलने के बाद एच.एस. फुल्का का ठोकवा जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़: जान से मारने की धमकी देने वाले को एच.एस. फुल्का ने ठोकवा जवाब दिया है। फुलका ने कहा है कि 1984 सिख विरोधी दंगों की लड़ाई लड़ते उनको 35 साल का समय हो गया है और इन 35 सालों के संघर्ष में उनको इस तरह की धमकी कई बार मिल चुकी है। फुल्का मुताबिक वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और 84 के गुनाहगारों को जब तक वह उनके अंजाम तक नहीं पहुंचा देते उनकी लड़ाई जारी रहेगी। 

बताने योग्य है कि दिल्ली की एक अदालत ने 1984 सिख विरोधी दंगों के साथ जुड़े एक मामले में पैरवी कर रहे सीनियर वकील एच.एस. फुल्का को सोमवार को सूचित किया कि जज को एक पत्र मिला है, जिसमें उनको (फुलका को) जान से मारने की धमकी दी गई है। फुल्का मुताबिक यह चीजें मुझे मेरे मकसद से हिला नहीं सकेंगी और वह ऐसी धमकियों से पीछे नहीं हटेंगे। 

Vaneet