Punjab : बिट्टू के भाजपा में शामिल होते ही लुधियाना सीट के अन्य दावेदारों में बढ़ी बेचैनी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 09:51 PM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): पंजाब के लुधियाना संसदीय सीट से कांग्रेस सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत बिट्टू के भाजपा में शामिल होने से लुधियाना सीट के लिए भाजपा की टिकट की दावेदारी में जुटे लोगों में बेचैनी पैदा हो गई है। इन दावेदारों को अब यह आशंका सता रही है कि भाजपा हाईकमान कहीं लुधियाना लोकसभा सीट से रवनीत बिट्टू को ही टिकट न दे दे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना टिकट के इन दावेदारों ने रवनीत बिट्टू को लेकर भाजपा को कई तरह की जानकारियां भेजनी आरंभ कर दी हैं।

यह भी पढ़ें- Raid करने गई Punjab Police की टीम पर हमला, चली ताबड़तोड़ गोलियां

भाजपा की टिकट के दावेदार चाहते हैं कि हाईकमान कांग्रेस के किसी चेहरे को लुधियाना लोकसभा से टिकट देने के स्थान पर किसी नए चेहरे को चुनाव मैदान में उतारे, क्योंकि अगर भाजपा रवनीत बिट्टू को लुधियाना सीट से चुनाव मैदान में उतारती है तो पार्टी को बिट्टू की एंटी इंकंबैंसी का सामना करना पड़ सकता है। पार्टी के थिंक टैंक समझे जाने वाले कई लोगों का यह विचार है कि पार्टी को बिट्टू को किसी अन्य सीट से लोकसभा चुनाव लड़ाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- SEO व मेरिटोरियस स्कूल में दाखिला लेने वाले Students के लिए अहम खबर


 

Content Editor

Subhash Kapoor