फर्स्ट आने के बाद बोला गुरप्रीत- ऐसा लग रहा है कि कोई सपना देख रहा हूं

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 08:14 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): पीएसईबी 10वीं के परिणाम में 98 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रहने वाले श्री हरकृष्ण साहिब पब्लिक स्कूल डाबा कालौनी के छात्र गुरप्रीत सिंह के राज्य में टॉप करने की खबर सबसे पहले पंजाब केसरी ने स्कूल प्रिंसीपल पारसमणि को फोन करके दी। मंगलवार का दिन टॉपर गुरप्रीत के लिए किसी सपने से कम नहीं है। राज्य में टॉप करने वाले इस होनहार छात्र को विश्वास ही नहीं हो रहा कि उसने इतनी बड़ी अचीवमेंट हासिल कर ली है। 

इस छात्र में खास बात यह है कि इसे गणित व साईंस जैसे मुश्किल विषयों से डर नहीं लगता जबकि एसएसटी, पंजाबी व हिंदी जैसे विषयों से इसे घबराहट है। यह छात्र खास इसलिए है क्योंकि अधिकतर स्टूडैंटस ऐसे होते हैं जो साईंस व गणित को हौव्वा मानते हैं लेकिन गुरप्रीत इसे बिल्कुल आसानी से पढ़ता है। गुरप्रीत ने कहा कि जब उसे स्कूल से बहन कर्णप्रीत ने फोन करके बताया कि वह मैरिट लिस्ट में पहले स्थान पर रहा है तो ऐसा लगा कि सपना देख रहा हूं। जब फोन आया तो उस दोरान वास्तव में मैं ब्लैक पैंथर फिल्म देख रहा था लेकिन इस अचीवमेंट ने उसको सब कुछ भूला दिया। अपनी कामयाबी का श्रेय स्कूल प्रिंसीपल व अध्यापकों को देते हुए गुरप्रीत ने कहा कि फाईनल परीक्षाओं के लिए स्कूल में खास तौर पर टाईम मैनेजमेंट बारे बताया गया जिसको अमल में लाकर मैने यह सफलता पाई। उसने कहा कि सरकारी स्कूलों में सैंटर बनने के कारण काफी सखती भी रही लेकिन उसने हमेशा अपनी एकाग्रता को बनाए रखा। गुरप्रीत ने भविष्य में अपने सपने को पूरा करने के लिए लक्ष्य तय कर लिए हैं। 

-पिता-दविंद्र सिंह, अस्पताल में लैबोरेटरी टेक्नीशियन
-माता- नरिंद्र कोर-होम टयूटर 
-निवासी- दुर्गा नगर गिल रोड 
-लक्ष्य- फिजीक्स में पीएडी करके रिसर्च करना 
-इंस्पीरेशन- साईंटिस्ट एलबर्ट आईंसटाइन 
-11वीं में नॉन मैडीकल में लिया एडमिशन 
-सफलता का मंत्र-दृड़ निश्चय व सोच पॉजटिव रखें
 

Vaneet