दशकों बाद महानगर के सर्राफा बाजार में हलचल, इन Jeweler दुकानों पर GST विभाग ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 10:42 AM (IST)

लुधियाना (सेठी): राज्य जी.एस.टी. विभाग के डिस्ट्रिक्ट 4 की टीम द्वारा महानगर के मशहूर सर्राफा बाजार स्थित चार ज्वेलरी शॉप पर इंस्पेक्शन की गई। यह कार्रवाई पंजाब जी.एस.टी. एडिशनल कमिश्नर के दिशा-निर्देशों पर की गई , जबकि डिप्टी कमिश्नर रणधीर कौर की अगुवाई में असिस्टेंट कमिश्नर सुमनदीप कौर के नेतृत्व में चार टीमों के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ की गई। इस दौरान सर्राफा बाजार स्थित के.सी ज्वेलर, आर मिगलानी ट्रेडर , कशिश ज्वेलर, आदिशक्ति ज्वेलर पर जी.एस.टी. टीमों ने एक साथ लगभग 25-26 अधिकारियों के साथ इंस्पेक्शन की। बता दिया जाए, कि विभाग की यह कार्रवाई प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर की गई है। इस दौरान अधिकारियों ने लूज दस्तावेज, स्टॉक जब्त में ले लिया है, जिसके साथ सेल व परचेस चेक की जाएगी। जिक्रयोग बात यह है कि उक्त कारोबारी बुलियन का काम करते है। अधिकारियों ने बताया कि उक्त कार्रवाई से बड़े स्तर पर टैक्स क्लेक्शन होने की सम्भावना है और जब्त दस्तावजों की गहनता से जांच की जाएगी और खामियां पाए जाने पर बनता टैक्स व जुर्माना लगाया जाएगा।   

बुलियन क्या है ?

बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियां या बार के रूप में होता है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन चार ज्वेलर में से एक ज्वेलर बहुत ही तेजी से अपने व्यापार बदलता आ रहा है  जिसने अपनी शुरूआत एक जूस के कारोबार से की थी। इसके साथ- साथ वह गहने गिरवीं रख कर लोगों को ब्याज पर पैसे भी देता था, जिसके बाद उक्त ने एक चाय की दुकान भी खोली, जहां सुनने में आया है, नशा तस्करों का जमावड़ा लगा रहता था। इसके साथ उक्त ने अपने हाथ पटाखा कारोबार में भी आजमाए। जिसके बाद बुलियन के कारोबार में आ गया जिसमें बड़े पैमाने पर सोने की प्लेटों की खरीद व बिक्री करता रहा। इसके साथ सुनने में आया है, कि रातों-रात कारोबार बदलने वाला काफी सम्पति का मालिक है और आने वाले दिनों में एक एंटीक ज्वेलरी की होलसेल दुकान भी खोलने वाला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

    

News Editor

Urmila