डिंपी ढिल्लों के अकाली दल छोड़ने के बाद सुखबीर बादल ने दिया बड़ा ऑफर
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 03:39 PM (IST)
श्री मुक्तसर साहिब : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने सोमवार को अपने निवास गांव बादल में गिद्दड़बाहा के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बीच डिंपी ढिल्लों के अकाली दल छोड़ने पर उन्होंने कहा कि वह डिंपी ढिल्लों को अपना छोटा भाई मानते हैं। वे जब चाहें अकाली दल में वापस आ सकते हैं। गिद्दड़बाहा की सीट डिंपी को दी जाएगी। डिम्पी को 10 दिन में लौटना होगा, उनकी सीट पक्की है। सुखबीर बादल कहा कि डिंपी द्वारा पार्टी छोड़ने का बहुत दुख हुआ है। हम आज भी डिंपी को टिकट देने को तैयार हैं। आज ही डिंपी के नाम की घोषणा करने के लिए तैयार हूं। सुखबीर बादल ने कहा कि ढिल्लों अपने निजी फायदे के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं, मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बिल्कुल गलत हैं। उन्होंने बताया कि डिंपी की 2 महीने से आम आदमी पार्टी से बातचीत चल रही थी। उन्होंने ये भी कहा कि डिंपी को ही गिद्दड़बाहा से टिकट दी जानी थी। मनप्रीत बादल को तो भाजपा पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। उनके साथ कोई लेन-देना नहीं है।
गिद्दड़बाहा हलके से अकाली दल के प्रभारी और पार्टी की टिकट पर 2 बार चुनाव लड़ चुके हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने पिछले दिनों अकाली दल छोड़ने का ऐलान किया था। हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा है कि वह लगभग 35 वर्षों से अकाली दल की सेवा कर रहे थे और उन्होंने पार्टी के हर आदेश का पालन किया था। लेकिन इस साल जनवरी में सुखबीर सिंह बादल से अचानक कहा कि गिद्दड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल को अकाली दल में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगे और वह (डिंपी ढिल्लों) को अपना देख लें। इसके बाद फिर से सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें (डिंपी ढिल्लों को) गिद्दड़बाहा सीट से अपना पद बरकरार रखने के लिए कहा, लेकिन अब फिर से साफ हो गया है कि मनप्रीत बादल को गिद्दड़बाहा से ही चुनाव में खड़ा किया जाएगा। इसलिए वह अब अपने दिमाग पर बोझ नहीं उठा सकते, जिसके चलते उन्होंने अकाली दल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह कोई भी राजनीतिक फैसला लेने से पहले अपने कार्यकर्ताओं से सलाह लेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here