हरियाणा के बाद पंजाब में भी दिखी इस बेटी की प्रतिभा, बनी जज

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 03:45 PM (IST)

समराला (गर्ग): यहां के हीरा परिवार की 25 वर्षीय बेटी हरलीन कौर ने हरियाणा ज्यूडिशियल की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल करने के बाद पंजाब ज्यूडिशियल परीक्षा में भी तीसरा स्थान प्राप्त करके जज बनने का सपना साकार किया है। शुक्रवार देर रात ऐलाने गए नतीजों में हरलीन कौर ने जनरल कैटेगरी में 560 नंबर हासिल करके राज्य में से तीसरा स्थान हासिल किया है। इससे पहले वह हरियाणा ज्यूडिशियल परीक्षा भी 596 अंक लेकर चौथा स्थान हासिल कर चुकी है। हरलीन कौर की एक ओर प्राप्ति यह है कि वह दिल्ली और राजस्थान ज्यूडिशियल की परीक्षा भी पास कर चुकी है। इतिहास में पहली बार इस ग्रामीण क्षेत्र की किसी बेटी द्वारा जज बनने का मान हासिल करने वाली हरलीन कौर के घर में खुशी का माहौल है। 

मुख्याध्यापक मेहर सिंह हीरा की पोती हरलीन कौर अपने जज बनने का सारा श्रेय अपने पिता जिला होम्योपैथी आफिसर रजिन्दर सिंह हीरा और माता सुखजीत कौर के साथ-साथ अपने प्रोफेसर मनोज शर्मा को देती है। उसने मुकाबलों की परीक्षा पास करके राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी पटियाला से एल.एल.बी. की डिग्री 2018 और एल.एल.एम. की डिग्री पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ से 2019 में पास की है। हरलीन कौर ने बताया कि चाहे उसकी जज के तौर पर हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों में सिलेक्शन हो गई है, परन्तु अभी यह फैसला लेना बाकी है कि वह अपनी सर्विस के लिए किस राज्य में जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News