VIDEO: पंजाब में किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं टिड्डी दल, कृषि विभाग बोला घबराएं मत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 12:33 PM (IST)

बठिंडा(मुनीश गर्ग): राजस्थान में टिड्डी दल ने हमला कर जहां किसानों की फसलें बर्बाद कर दीं, वहीं अब पंजाब में भी इसने फसलों पर हमला करना शुरू कर दिया। हरियाणा सरहद के नजदीक बठिंडा की संगत मंडी में बहुत-से गांवों में टिड्डी दल ने हमला कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार उक्त गांवों के किसान पहले से ही गरीबी की मार झेल कर रहे हैं। टिड्डी दल के कारण उनकी चिंता और बढ़ गई।


पत्रकार से बातचीत करते हुए किसान ने बताया कि टिड्डी दल सरसों की फसल का सबसे ज्यादा नुक्सान कर रहा है। किसान थालियां बजा कर अपने खेतों की चौकीदारी कर रहे हैं। दूसरी ओर टिड्डी दल के हमले का पता चलते ही कृषि विभाग ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए सुझाव दिए। जिक्रयोग्य है कि बठिंडा से पहले श्री मुक्तसर साहिब के गांवों में टिड्डी दल ने हमला कर दिया है। फिलहाल कृषि विभाग द्वारा इस खतरे से निपटने के लिए किसानों को हिदायतें जारी की जा रही हैं। 



उधर पंजाब के कृषि सचिव काहन सिंह पन्नू ने किसानों को सलाह दी है कि वे राजस्थान से लगते जिलों में देखी गई टिड्डियों को लेकर घबरायें नहीं क्योंकि विभाग ने इस पर काबू पाने के पूरे प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें जगह-जगह पूरी निगरानी कर रही हैं जिससे पंजाब की कृषि पर कोई बुरा असर न पड़े। कृषि अधिकारी राजस्थान तथा केन्द्र सरकार के कृषि विशेषज्ञों से लगातार संपर्क में हैं क्योंकि ये चौंबीस घंटे निगरानी कर रहे हैं। प्रदेश सरकार भी किसी भी हालात से निपटने को पूरी तरह तैयार है। सारे प्रबंध कर लिए हैं। 



पन्नू के अनुसार टिड्डी दल टिड्डियों का झुंड होता है जो जहां भी बैठता है वहां हरियाली चाहे पेड़ हों या फसलें खत्म कर देता है। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से राजस्थान में टिड्डी दल का हमला हुआ। केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकारों के प्रयासों से इस हमले पर नियंत्रण पा लिया। राजस्थान के अनूपगढ़ तथा श्रीगंगानगर जिलों में टिड्डी दल के कई झुंड आए तथा राजस्थान सरकार ने प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन पर पूरा कंट्रोल कर लिया। 
 

Edited By

Sunita sarangal