ओडिशा के बाद पंजाब भी आज कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर लगाएगा मोहर

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 08:27 AM (IST)

जालंधर/भुवनेश्वर(धवन/वार्ता): ओडिशा के बाद पंजाब सरकार भी कल अपनी कैबिनेट बैठक में राज्य में कर्फ्यू को 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर अपनी मोहर लगा सकती है। ओडिशा सरकार ने वीरवार को लॉकडाऊन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीरवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद वीडियो संदेश के जरिए इसकी जानकारी दी। ओडिशा देश का पहला राज्य है जिसने लॉकडाऊन बढ़ाया है।इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने एक अध्यादेश लागू किया है जिसमें महामारी कोरोना के लिए लागू नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए दो साल तक की कैद का प्रावधान है।  

यद्यपि कल ऐसी अफवाहें उड़ती रही कि कफ्र्यू की मियाद को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है परन्तु बाद में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि सरकार 10 अप्रैल को कैबिनेट बैठक में इस संबंध में अंतिम फैसला लेगी।  सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री कफ्र्यू में कोई राहत देने के पक्ष में नहीं हैं।  

Vatika