अकाली दल में घमासान तेज, विपक्ष की मीटिंग के बाद सुखबीर बादल ने उठाया बड़ा कदम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 12:08 PM (IST)

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली बादल में घमासान तेज  हो गया है। हालांकि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने झूंदा कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही है, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष पार्टी की लीडरशिप में बदलाव को लेकर लगातार अपनी गतिविधियां तेज कर रहा है। 

इन सबके बीच पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 5 सदस्यीय अनुशासन कमेटी का  गठन कर पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका को इस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पैनल के अन्य सदस्यों में शरणजीत सिंह ढिल्लों, विरसा सिंह वल्टोहा, मंतार सिंह बराड़ और डॉ. सुखविंदर सिंह सुक्खी शामिल हैं। 

इसके अलावा अकाली दल के नेतृत्व ने साफ तौर पर कहा है कि पार्टी को मजबूत करने के हर सुझाव को सिर्फ पार्टी के मंच पर ही रखा जाना चाहिए, जिसका स्वागत किया जाएगा। इसके अलावा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा कोई कारगुजारी बर्दाशत नहीं की जाएगी, जो पार्टी, पंथ और पंजाब के हित के लिए ना हो। 

Content Writer

Vatika