PSTET के बाद अब 5वीं की वार्षिक परीक्षाओं का बदला शैड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 08:38 AM (IST)

लुधियाना/मोहाली(विक्की, नियामियां): पंजाब स्टेट टीचर एलीजिबिलिटी टैस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.) को पहले से ही 2 बार स्थगित करके नई तारीख जारी कर चुके पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अब 5वीं की वार्षिक परीक्षा की भी पहले से तय तारीख को स्थगित करते हुए नई तारीखें जारी की हैं। पी.एस.ई.बी. की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 5वीं और 8वीं श्रेणियों की परीक्षाओं की तारीख में तबदीली करते हुए 5वीं कक्षा की परीक्षा भी अब मार्च 2020 में लेने का फैसला किया गया है। 

बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षा जनक राज महरोक ने बताया कि 5वीं कक्षा की परीक्षा जो कि पहले 18 से 26 फरवरी तक करवाई जानी थी, को स्थगित करके मार्च में कर दिया गया है। हालांकि तारीखों में हुए इस बदलाव में प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया गया है। 5वीं की परीक्षाएं अब 14 से 23 मार्च तक सुबह के सैशन यानी सुबह 10 से दोपहर 1:15 बजे तक करवाई जाएंगी। 5वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 24 और 25 मार्च को संबंधित स्कूलों और परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी। 

8वीं की परीक्षा 3 से 16 मार्च तक
कंट्रोलर परीक्षा ने बताया कि 8वीं कक्षा की परीक्षा जो 3 से 14 मार्च तक करवाई जानी थी, अब 3 मार्च से ही शुरू कर 16 मार्च तक सुबह के सैशन यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक करवाई जाएगी। इस कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 से 25 मार्च तक संबंधित स्कूलों और परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी। तबदीली संबंधी पूरी जानकारी बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

5वीं कक्षा की डेटशीट

14 मार्च 2020 पहली भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू
16 मार्च 2020  वातावरण शिक्षा
18 मार्च 2020 अंग्रेजी
20 मार्च 2020 दूसरी भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू
23 मार्च 2020  गणित

 कक्षा 8वीं की डेटशीट

3 मार्च 2020  पहली भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू
4 मार्च 2020 विज्ञान
6 मार्च 2020  अंग्रेजी
7 मार्च 2020 कम्प्यूटर साइंस
11 मार्च 2020  गणित
12 मार्च 2020  दूसरी भाषा पंजाबी/हिंदी/उर्दू
13 मार्च 2020 फिजीकल एवं स्वास्थय शिक्षा 
14 मार्च 2020    सामाजिक विज्ञान
16 मार्च 2020  चयनित विषय (इलैक्टिव सब्जैक्ट)

 

swetha