राम रहीम से सवाल-जवाब के बाद अब इन लोगों से पूछताछ करेगी SIT

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 04:35 PM (IST)

फरीदकोट (राजन): बेअदबी मामलों की जांच कर रही सिट की तरफ से डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम के पास से रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करने के बाद अब डेरा सिरसा की चेयरपर्सन उपासना इंसा और वाइस चेयरपर्सन पी.आर. नयन को भी जांच में शामिल कर लिया गया है। इन दोनों से पूछताछ करने के लिए सिट अपनी कार्यवाही किसी समय पर भी अमल में ला सकती है। यहां यह बताने योग्य है कि जून 2015 में गुरुद्वारा बुर्ज जवाहर सिंह वाला में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप चोरी करके गुरुद्वारा बरगाड़ी और आसपास की गलियों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र अंगों को बिखेर कर बेअदबी करने का मामला सामने आया था और इस मामले में 6 डेरा प्रेमियों को 15 मई 2021 को गिरफ्तार करके इनका चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल करके की गई पूछताछ के आधार पर डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम को मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर नामजद किया गया था।

यह भी पढ़ेंः तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कही यह बात

यह भी बताने योग्य है कि इस मामले में सिट की तरफ से की गई लंबी कानूनी कार्यवाही उपरांत माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों अनुसार गत 8 नवंबर को आई.जी. पंजाब पुलिस एस.पी.एस. परमार के नेतृत्व में टीम, जिसमें एस.एस.पी. मुखविन्दर सिंह भुल्लर, इंस्पेक्टर दलबीर सिंह सी.आई.ए. स्टाफ मालेरकोटला, इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन एस.एच.ओ. बाजाखाना और एस.आई. हरप्रीत सिंह एस.एच.ओ. मालेरकोटला के अलावा अन्य भी पुलिस अधिकारी शामिल थे। इनकी तरफ से सुनारिया जेल में जाकर डेरा प्रमुख राम रहीम से बेअदबी मामले के साथ जुड़े कई सवालों की पुष्टि की जा चुकी है। जानकारी अनुसार डेरा सिरसा प्रमुख के बाद इस मामले में पूछताछ करने के लिए डेरा सिरसा की चेयरपर्सन और वाइस चेयरपर्सन को सिट की तरफ से अपनी कानूनी कार्यवाही अनुसार नोटिस भी भेज दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News