Raja Warring के बाद पंजाब कांग्रेस के अब इस नेता पर तलवार, SC कमीशन ने किया तलब
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 05:27 PM (IST)
पंजाब डैस्क : पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजा वड़िंग द्वारा देश के पूर्व गृह मंत्री स्वर्गीय बूटा सिंह के बारे में दिए गए बयान से उठा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा को पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 10 नवंबर को आयोग के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आयोग ने तरनतारन के रिटर्निंग ऑफिसर (डिप्टी कमिश्नर) को भी नोटिस भेजते हुए 17 नवंबर तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसबीर सिंह गढ़ी ने प्रताप सिंह बाजवा को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि उन्हें 10 नवंबर को आयोग के सामने व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखना होगा। आयोग के अनुसार, तरनतारन में पार्टी उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के दौरान शहीद बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) की तस्वीर लगाई गई थी। चूंकि मंच पर सबसे वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ही मौजूद थे, इसलिए उन्हें जवाब के लिए बुलाया गया है।
चेयरमैन जसबीर सिंह गढ़ी ने बताया कि होर्डिंग में कई राजनीतिक दलों के नेताओं की तस्वीरों के साथ भाई जैता जी की तस्वीर भी शामिल की गई थी। यह तस्वीर प्रिंट से लेकर सोशल मीडिया तक फैली हुई है, जिस पर आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है।
राजा वड़िंग को भी किया गया था तलब
यहां बता दें कि तरनतारन उपचुनाव के दौरान आयोग ने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी किए हैं। बाजवा से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को भी नोटिस भेजा गया था। वड़िंग ने केंद्र के पूर्व गृह मंत्री स्व. बूटा सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आयोग ने वड़िंग को 6 नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया था, लेकिन उनके वकील ने आयोग के सामने पेश होकर तरनतारन उपचुनाव समाप्त होने के बाद पेश होने की अनुमति मांगी थी।

