पंजाब कांग्रेस प्रधान पद से हटाने के बाद सिद्धू के अगले कदम पर लगी सबकी नजरें

punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 02:25 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब कांग्रेस प्रधान से हटाने के बाद नवजोत सिद्धू के अगले सियासी कदम पर सबकी नजरें लगी हुई हैं। यहां बताना उचित होगा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने में भले ही सिद्धू ने अहम भूमिका निभाई थी लेकिन कांग्रेस द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया गया जिसका गुस्सा सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के दौरान खुलेआम कांग्रेस सरकार व पार्टी के फैसलों पर सवाल खड़े करके निकाला। अब पार्टी के सिद्धू को करारी हार का सामना करना पड़ा तो हाईकमान द्वारा उन्हें प्रधान पद से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः प्रधान बनने के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले राजा वड़िंग, सिद्धू-जाखड़ को लेकर कही ये बात

हालांकि इससे पहले सिद्धू काफी सक्रिय नजर आए जिनके द्वारा मौजूदा व पूर्व विधायकों के अलावा वर्करों के घर पर जाकर मीटिंगे की गई लेकिन हाईकमान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और न सिद्धू को पद पर बरकरार रखा गया और न ही उनके खेमे के किसी सदस्य को पंजाब कांग्रेस या विधायक दल में कोई जगह दी गई। अब देखना यह है कि सिद्धू का अगला सियासी कदम क्या होगा। हालांकि उन्होंने नए बने पंजाब प्रधान व विधायक दल के नेता को बधाई देने के साथ ही मिलकर काम करने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ेंः मामला विजिलेंस के 6 पुलिस अफसरों के खिलाफ दर्ज हुए झूठे मुकद्दमे का

इमरान खान के साथ कुर्सी छोड़ने का बना संयोग
सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कुर्सी छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है क्योंकि सिद्धू को इमरान के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पाकिस्तान आर्मी चीफ के साथ गले मिलने को लेकर काफी विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में सिद्धू द्वारा इमरान के जरिए करतारपुर कॉरिडोर का रास्ता खुलवाने का दावा किया गया लेकिन विरोधी पार्टियों द्वारा पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी मुद्दा सामने आने पर सिद्धू की इमरान के साथ नजदीकीयों को लेकर कांग्रेस को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं गंवाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News