सिद्धू के प्रधान बनने के बाद असंतुष्टों के कांग्रेस छोड़ने पर लगी Break

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 11:47 AM (IST)

लुधियाना (हितेश) : नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस का प्रधान बनाने के बाद से पंजाब की राजनीति के समीकरण बदल रहे हैं। 

इसके तहत जहां बड़ी संख्या में विधायकों ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह के विरोध के बावजूद खुलकर सिद्धू को समर्थन दे दिया है, वहीं असंतुष्ट नेताओं के कांग्रेस छोडऩे पर भी ब्रेक लग गई है, क्योंकि पिछले कुछ समय से आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार की वापसी या टिकट मिलने की संभावना कम होने के मद्देनजर कई कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी का रुख कर लिया था।

इनकी लिस्ट काफी लंबी बताई जा रही है, लेकिन सिद्धू की नियुक्ति के बाद कैप्टन से नाराज चल रहे कांग्रेस नेताओं में सरकार की वापसी के अलावा टिकट या कोई पद मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।  इन नेताओं ने कांग्रेस छोडऩे का प्रोग्राम पैंडिंग करके सिद्धू से मुलाकात करने की कोशिश तेज कर दी है। इस कैटेगरी में अकाली दल व भाजपा के नेता भी शामिल हैं, जो आम आदमी पार्टी में जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अब सिद्धू की नियुक्ति के मद्देनजर उनमें से कुछेक नेता आने वाले दिनों में कांग्रेस का रुख कर सकते हैं।

Content Writer

Vatika