सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद Action:  पंजाब में गैंगस्टरों का नेक्सस खंगालेगी NIA

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 12:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एन.आई.ए.) पंजाब में गैंगस्टरों का नेक्सस खंगालेगी। सिद्धू मूसेवाला हत्यकांड के बाद उठे सवालों के चलते इस नेक्सस का गठन किया गया है जिसे एन.आई.ए. द्वारा लीड किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एन.आई.ए. चीफ दिनकर गुप्ता के नेतृत्व में जांच  की जाएगी। इस दौरान पंजाब में गैंगस्टरवाद और खालिस्तान के गठजोड़ की जांच की जाएगी। 

आपको बता दें कि गैंगस्टरों के तार हथियारों की सप्लाई के साथ साथ खालिस्तान और नशा तस्करी से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में एन.आई.ए. विभिन्न कड़ियों को जोड़ रही हैं। केंद्रीय एजेंसी को गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए गए है। इस ऑप्रेशन में बड़े स्तर पर जांच की जाएगी और केंद्रीय एजेंसी की लीड पर यह ऑप्रेशन किया जाएगा। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में स्टेट गवर्नमेंट केंद्र की लीड पर काम करने के लिए तैयार है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash