पद संभालने के बाद कैबिनेट मंत्री का विकास कार्यों की और बढ़ता कदम

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 10:43 AM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला/चंडीगढ़ (रोजी): पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा विधानसभा हलका सुनाम ऊधम सिंह वाला के गांव जखेपल चौवास में 50 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखी गई। 

अरोड़ा ने कहा कि मंत्री के तौर पर पद संभालने के बाद सबसे पहले वह इस गांव में विकास कार्यों की शुरूआत करवा रहे हैं, इसलिए गांववासियों का भी यह फर्ज बनता है कि अनुदान के लिए जारी राशि का पूरी ईमानदारी से प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे हलके का कायाकल्प करने के लिए प्राथमिक तौर पर नक्शा तैयार किया जा चुका है, जिसे तैयार करने में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों से प्राप्त की गई मांगों का पूरा ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि लोगों से मिले अपार प्यार के लिए वह सदा उनके धन्यवादी रहेंगे और सुनाम हलके के लोगों की हर मुश्किल को अपनी निजी समस्या समझकर हल करवाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हर हफ्ते शनिवार और रविवार उनकी तरफ से अपने सुनाम स्थित आवास में हलके के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उपयुक्त हल करवाया जाएगा।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila