एयरपोर्ट के बाद बार्डर पर भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:01 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को एयरपोर्ट के बाद अटारी बार्डर पर अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग द्वारा सरहद पर पाकिस्तान से आने वाले मुसाफिरों की स्क्रीनिंग के लिए स्पैशल टीमें गठित कर दी हैं। टीमों द्वारा संदिग्ध मरीज के टैस्ट करवा कर रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। 

इस संबंधी सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस का अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है, पर विभाग द्वारा सावधानी के तौर पर एयरपोर्ट के बाद अटारी बार्डर पर भी पाकिस्तान से आने वाले हर एक मुसाफिर की स्पैशल स्क्रीङ्क्षनग की जा रही है। स्क्रीङ्क्षनग के दौरान जो मरीज संदिग्ध सामने आ रहा है उसके बकायदा टैस्ट करवाए जा रहे है। डा. जौहल ने बताया कि गुरु  नानक देव अस्पताल तथा जिला स्तरीय सिविल अस्पताल में उक्त बीमारी को लेकर स्पैशल वार्डें भी बना दी गई हैं। विभाग के उच्च अधिकारी इस संबंध में विशेष नजर बनाए हुए हैं। 

Vaneet