मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जाखड़ ने नाराज विधायकों के बारे में कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Apr 22, 2018 - 09:59 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब कांग्रेस ने नाराज विधायकों को मनाने की कवायद शुरू कर दी है। उन्हें जल्द ही बोर्डों-कार्पोरेशन्स में चेयरमैन नियुक्त किया जा सकता है। शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी इस बात के संकेत दिए। हालांकि उन्होंने विधायकों के नाराज होने की बात को खारिज कर दिया लेकिन विधायकों के मनमुटाव को जल्द दूर करने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिल पाया है उन्हें बोर्डों और कॉर्पोरेशन्स के चेयरमैन बनाकर जल्द एडजस्ट किया जा सकता है।

 

हाईकमान ने भी इसके लिए हरी झंडी दे दी है। जानकारों की मानें तो जाखड़ ने पार्टी हाईकमान के सामने इस मामले पर विस्तृत ब्यौरा दिया था कि कई विधायक मंत्री पद न मिलने से नाराज हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर विधायकों में इस बात को लेकर रोष है कि कांग्रेस सरकार को बने एक साल का समय हो चुका है लेकिन अभी तक बोर्डों और कॉर्पोरेशन्स के चेयरमैन नियुक्त नहीं किए गए। वहीं अब मंत्री पद न मिलने से भी कई विधायक नाराज हैं। उन्होंने बताया कि कई विधायक इस बारे शिकायतें लेकर उनके पास आ रहे हैं। वे उन्हें भरोसा दिला रहे हैं कि जल्द ही बोर्डों और कॉर्पोरेशन्स के चेयरमैनों की नियुक्ति की जाएगी। 

swetha