Income Tax की रेड के बाद आढ़तियों का बड़ा ऐलान, पंजाब की मंडियां होंगी बंद

punjabkesari.in Sunday, Dec 20, 2020 - 04:45 PM (IST)

मोगा (विपन): कल आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विजय कालड़ा और अलग-अलग जिलों में आढ़तियों के घर इनकम टैक्स की रेड के बाद आढ़तियों ने बड़ा ऐलान किया है। इस संबंधी आढ़ती एसोसिएशन द्वारा 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पंजाब की मंडियां बंद करने का ऐलान किया है। जानकारी अनुसार आढ़तियों द्वारा 5 मैंबरी कमेटी 32 किसान जत्थेबंदियों के साथ कल दिल्ली में मीटिंग करेगी, अगर इनकम टैक्स की रेड होगी तो मौके पर ही इनकम टैक्स टीम का घेराव किया जाएगा। 

गौरतलब है कि दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने वाले पंजाब के आढ़ती इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर आ गए हैं। शनिवार को पंजाब के अलग-अलग जिलों में आढ़तियों के घरों और कारोबारी स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मार कर कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इन छापेमारी संबंधी लोगों में चर्चा है कि यह कार्रवाई मोदी सरकार द्वारा आढ़ती वर्ग को कृषि कानूनों के विरोध में बोलने से रोकने के लिए हो सकती है।

Mohit