शंभू बॉर्डर खोलने के आदेश के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल का बड़ा ब्यान आया सामने
punjabkesari.in Wednesday, Jul 10, 2024 - 02:24 PM (IST)
पंजाब डेस्क: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का शंभू बॉर्डर खुलने के मामले में ब्यान सामने आया है। हाईकोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बैरिकेडिंग खुलने पर वह दिल्ली चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह लोग दिल्ली जाने के लिए घर से बाहर निकले थे, और इसी बहाने दिल्ली चले जाएंगे।
उन्होंने हरियाणा सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि अगर बैरीकेड उठाए जाएंगे तो इससे अच्छी बात और कोई नहीं हो सकती है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले ने यह साबित कर दिया है कि किसानों का कोई कसूर नहीं है, बेकसूर किसानों पर हरियाणा सरकार द्वारा गोलियां चलाई गईं, जिसमें नौजवान शुभकरण शहीद हो गया था।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर के बंद रस्ते को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। हाईकोर्ट का कहना है कि हरियाणा सरकार एक हफ्ते के भीतर ही बैरीकेड हटा ले और रास्ता साफ करवा दे। हाई कोर्ट ने कहा कि बॉर्डर पर स्थिति ठीक है और किसानों की केंद्र सरकार से मांग है, इसलिए उन्हें दिल्ली जाने की इजाजत दी जाए।