धूल के कणों के बाद तूफान ने मचाई तबाही, उखाड़ फैंके वृक्ष

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 11:28 AM (IST)

पठानकोटःपिछले एक-दो दिन से पंजाब सहित समूचे उत्तर भारत की आबोहवा में मौजूद धूल के कणों व इससे वायुमंडल में बनी हुई स्मॉग से बारिश ने राहत प्रदान की है।
 

पर इस दौरान आए तूफान के कारण काफी नुकसान हुआ है। तूफान द्वारा मचाई की तबाही के कारण सड़कों पर वृक्ष,कच्ची दीवारें तथा छत पर  मोबाइल टावर गिर गया। सड़कों  पर गिरे वृक्षों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धूल भरी आबोहवा के बाद रात को हुई बारिश ने जहां गर्मी से कुछ राहत दिलाई है। वहीं लोगों का काफी नुक्सान भी हुआ है। 


  

swetha