बारिश के बाद खंबे में आया करंट, पूर्व सैनिक की तड़प-तड़प कर मौ''त
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 07:45 PM (IST)
रूपनगर- रूपनगर शहर से सटे गांव शामपुरा में करंट लगने से स्कूटर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। कल शाम रूपनगर में भारी बारिश हुई, जिसके कारण शामपुरा में सड़क पर काफी पानी जमा हो गया। सड़क के पास बिजली विभाग का खंभा था, जिस पर मीटर लगे हैं। बारिश के कारण पानी जमा होने के कारण स्कूटर सवार एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। बता दें कि मृतक का एक पुत्र व दो पुत्री है।
मृतक राजिंदर कुमार उर्फ फौजी पुत्र रूप चंद निवासी चोआ मोहल्ला रूपनगर जो पूर्व फौजी है और एक मंदिर का मुख्य सेवक भी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कल शाम को रूपनगर में भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद शामपुरा रोड पर पानी खड़ा हो गया, जिसके बाद खंबे में करंट आ गया। राजिंदर कुमार अपने स्कूटर से रूपनगर बाईपास की ओर जा रहे थे तभी उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने उसे तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों का कहना था कि विभाग की लापरवाही से व्यक्ति की मौत हुई है।