संगरूर में ट्रक यूनियन अध्यक्ष चुनाव में हंगामे के बाद AAP विधायक के खिलाफ उतरे लोग

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 07:54 PM (IST)

भवानीगढ़  (कांसल):   स्थानीय ट्रक यूनियन में कल हुई घटना के बाद नोबल हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन संगरूर के नेतृत्व में अन्य सामाजिक संगठनों ने प्रधान पद के चुनाव से दुखी होकर जहरीली दवा निगलने वाले उम्मीदवार ऑपरेटर के समर्थन में उतर आज स्थानीय डीएसपी कार्यालय पर धरना दिया और पंजाब सरकार तथा हलका विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान नोबल हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन संगरूर के अध्यक्ष सतिंदर कुमार सैनी पार्षद, संदीप सैनी भूलन, एडवोकेट मनप्रीत सिंह नमोल, रिंकू सिंह गंगा सिंह वाला, हरविंदर सिंह गोल्डी तूर पूर्व पार्षद, संदीप सिडाना संगरूर, गुरमीत सिंह फग्गूवाला व अन्य संगठनों के नेताओं ने कहा कि ट्रक यूनियनों के अध्यक्षों की बोली लगाई जा रही है। आप्रेटरों को स्पेशल के निर्धारित सरकारी रेट न देकर ऑपरेटरों का हक छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करने वाले आज स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। 

इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व डीएसपी भवानीगढ़ के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि ट्रक यूनियन में हुए घटनाक्रम के संबंध में हलका विधायक पर यूनियन के अध्यक्ष पद के लिए वित्तीय लेन-देन करने के लगे आरोपों की सीबीआई से जांच करवाई जाए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार जहरीली दवा पीने वाले ऑपरेटर मनजीत सिंह काका के बयानों के आधार पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष की नियुक्ति रद्द कर कमेटी बनाकर वोटिंग के माध्यम से यूनियन के अध्यक्ष का चुनाव करवाया जाए। इस अवसर पर गुरमीत सिंह जैलदार, प्रभजोत सिंह लक्की, सोमा फग्गूवाला, करमजीत सिंह पूर्व सरपंच फग्गूवाला, बिकर सिंह टिवाणा, गुरविंदर सिंह धालीवाल, रोवी घुम्मण, वरिंदर सिंह बावी सहित बड़ी संख्या में ट्रक ऑपरेटर भी उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News