Verka के बाद अब Amul ने घटाए 700 प्रोडक्टस के दाम, जानें Rate List

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 09:04 PM (IST)

पंजाब डैस्क : वेरका के बाद अब अमूल ने भी अपने प्रोडकट्स के दामों में कटौती कर दी है। बताया जा रहा है कि अमूल ने अपने 700 प्रोडकटस के दाम घटाए हैं। भारत का सबसे बड़ा फूड ब्रांड अमूल (Amul) ने घोषणा की है कि 22 सितंबर 2025 से उसके 700 से अधिक उत्पादों की कीमतें कम होंगी। यह फैसला GST 2.0 लागू होने के कारण लिया गया है, जिसका सीधा-सीधा फायदा ग्राहकों को होगा। 

कौन-कौन से प्रोडक्ट होंगे सस्ते?

मक्खन 

घी  

UHT दूध 

बेकरी आइटम्स

कंडेंस्ड मिल्क 

फ्लेवर्ड मिल्क

आइसक्रीम

चीज़ 

पनीर 

चॉकलेट्स 

माल्ट-बेस्ड ड्रिंक्स आदि


कितनी हुई रेट में कटौती?

मक्खन (100 ग्राम): ₹62 से ₹58 (₹4 कम)

चॉकलेट (150 ग्राम): ₹200 से ₹180 (₹20 कम)

फ्रोजन स्नैक्स (पनीर परांठा 500 ग्राम): ₹200 से ₹160 (₹40 कम)

घी (1 लीटर): ₹650 से ₹610 (₹40 कम)

UHT दूध (1 लीटर): ₹77 से ₹75 (₹2 कम)

पनीर (1 किलो): ₹455 से ₹440 (₹15 कम)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News