राजनीतिक गठजोड़ रिवायती पार्टियों का एजेंडा, ‘आप’ का एजेंडा पंजाब का विकास

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 10:07 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के हक में फतवा जारी कर दिया है और 10 मार्च को सिर्फ ऐलान होना बाकी है। चीमा ने यह बात राजिन्दर कौर भट्ठल के कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ गठजोड़ सम्बन्धित दिए गए बयान पर कही। चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है और उनकी पार्टी को पूरा भरोसा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार भारी बहुमत के साथ बनने जा रही है। इस करके राजनीतिक गठजोड़ उनका एजेंडा नहीं बल्कि ‘आप’ पंजाब के विकास के लिए रणनीति तैयार कर रही है। चीमा ने कहा कि रिवायती पार्टियां हमेशा राजनीतिक गठजोड़ में ही पड़ी रहती हैं और आम लोगों से बहुत दूर होती हैं परन्तु यहीं आम आदमी पार्टी इनकी अपेक्षा अलग है जिसका मकसद हमेशा से पंजाब और पंजाबियों का विकास करना है।

यह भी पढ़ें : Punjab Election: इस बार कुछ इस तरह होगा मतगणना का सिस्टम, पढ़ें पूरी खबर

‘आप’ नेता ने कहा कि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के बयानों से साफ झलकता है कि उन्होंने (बादल-भाजपा) ने मान लिया है कि उनकी पंजाब में सरकार नहीं बन रही और वह आपसी गठजोड़ और जोड़-तोड़ बारे बयानबाजी कर रहे हैं। यहां तक कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जे.पी. लड़का ने अपने ताजा बयान में चार राज्यों अंदर भाजपा की सरकार के बनने दावे किए हैं परन्तु इनमें पंजाब शामिल नहीं है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News