विदेश भेजने के नाम पर ऐजंट ने मारी 25 लाख की ठगी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 04:31 PM (IST)

बटाला: पंजाब के नौजवान अपना भविष्य बनाने और परिवारिक सुविधाओं के लिए विदेशों में जाते है, वहीं कुछ एजेंटों द्वारा इन नौजवानों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला गांव दकोहा से प्राप्त हुआ है। जहां एक एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 25 लाख रूपए की ठगी मार ली। 

इस संबंधी समाज सेवा संस्था ठीकरीवाल के कार्यालय कादियां में प्रधान हरपिन्द्र सिंह को जानकारी देते हुए पीड़ित प्रभजीत कौर पत्नी स्व: जोगिन्द्र सिंह निवासी दकोहा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे जर्मनजीत सिंह को मलेशिया भेजने के लिए अपने गांव के ही एक एजेंट और उसकी बहन को 25 लाख रूपए दिए थे, पर उन्होंने न तो मेरे बेटे को विदेश भेजा और न ही हमारे पैसे वापिस किए। उन्होंने संस्था प्रधान के जरिए पुलिस प्रशासन से मांग की कि उक्त ऐजंट और उसकी बहन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और हमारे पैसे हमें वापिस दिलवाए जाए।  

Vaneet